रबड़ युक्त ट्रैक कम्बाइन हार्वेस्टर ने किसानों के चेहरे पर लाई मुस्कान

दुर्ग। कम्बाइन हार्वेस्टर इतिहास के उन महान अविष्कारों में से एक है जिसके बारे में ज्यादातर लोग सोचते भी नही है , यह एक बहुमुखी मशीन है जो कुशलता से विभिन्न प्रकार की फसलों को काटने के लिए डिजाइन की गई है। कृषि में सबसे महत्वपूर्ण श्रम बचत आवश्यक व्यक्तियों की संख्या को कम करने में हार्वेस्टर की अहम भूमिका है। अनाज की फसलों को हैडर द्वारा इकट्ठा किया जाता है । वहाँ से धीरे धीरे घूमता हुआ पहिया फसलों को कटर की ओर धकेलता है कटरबार पहिये की लंबाई चलाता है और खुलता है बार-बार अपने आधार पर फसलों को काटने के लिए बंद होता है।

वर्तमान में मौसम के कभी भी अंगड़ाई ले लेने गर्मी एवम सर्दी के मौसम में भी वर्षा का होना) सेल्फ प्रोपेल्ड टायरयुक्त कम्बाइन की सफलता में बहुत बड़ी बाधा है। इसी परिस्थितियों को देखते हुए एक्शन कन्स्ट्रक्शन इक्यूपमेंट कम्पनी ने रबड़युक्त ट्रैक कम्बाइन हार्वेस्टर का निर्माण कर पूर्ण रूप से स्वदेशी प्रोडक्ट लाकर कृषि जगत में हरित क्रांति लाकर किसानों के चेहरो पर मीठी मुस्कान लाई है। ए सी ई कम्पनी द्वारा Ace Act-60 ट्रैक कम्बाइन बनाया जाता है जो कि मेंटेनेन्स फ्री एवम सारे पुर्जे उपलब्ध करा कर दक्षिण भारत , पूर्व भारत मे अपने डीलर नेटवर्क बनाकर सफलता प्राप्त कर अब छतीसगढ़ के किसानों हेतु अपने प्रोडक्ट उपलब्ध करा रही है । आसानी से ऑपरेटेबल सामान्य ट्रेक्टर ड्राइवर द्वारा कुशलता पूर्वक संचालित कम डीज़ल खपत एवम साफ दाने की निकासी (न्यूनतम ग्रेन लॉस) में एवम नमी ,कीचड़युक्त , पानी से भरे खेतो में शक्तिशाली सामर्थ्य में कटाई कर कृषि जगत में नई क्रांति लाने में अपना योगदान प्रदान करने वाली अग्रणियों में अपना वर्चस्व स्थापित की है । Ace कम्पनी के प्रोडक्ट को रिलायन्स एल एंड टी , भेल., गुजरात अम्बुजा, टाटा, बी एस एन एल , जैसी भारत की सभी कम्पनियो द्वारा समर्थन दिया गया है। ए सी ई के चैयरमैन विजय अग्रवाल का विजन क्रेन एवम निर्माण उपकरणों एवम कृषि यंत्रों के क्षेत्र में वैश्विक फोकस कर प्रतिस्पर्धा में अग्रणी रहना है । अच्छी गुणवत्ता वाली मशीनों का निर्माण कर बेहतर कस्टमर सर्विस प्रदान कर निरंतर प्रगति करते हुए आज हार्वेस्टर जगत में रबड़युक्त ट्रैक कम्बाइन हार्वेस्टर में प्राथमिकता की ओर अग्रसर कम्पनी है।

Ace कम्पनी मोबाइल क्रेन सिगमेंट में 65-70% हिस्सेदारी रखती है। लगभग 12000 मशीनरियों एवम 9000 ट्रैक्टरों का सालाना उत्पादन करने की क्षमता एवम दक्षिण एवम पूर्व भारत के 900 ट्रैक कम्बाइन हार्वेस्टरो के सफलतापूर्वक किसानों के संचालन में कम्पनी द्वारा पूर्ण रूप से सर्विस प्रदान कर अपने कार्य मे समर्पित है। कम्पनी के पास 110 से अधिक स्थानों पर व्यापक बिक्री नेटवर्क है । भारतवर्ष के अलावा कम्पनी के प्रोडक्ट्स 25 से अधिक देशो में निर्यात होते है । बेहतर उत्पादकों एवम सेवा हेतु कम्पनियो को कई प्रकार के पुरस्कारो से सम्मानित किया गया है। 1200 करोड़ के टर्नओवर की कम्पनी भारत ही नही अपितु विश्व के 25 देशो में अपने उत्पादकों का विक्रय कर देश की जीडीपी बढ़ाने में अपना अतुलनीय सहयोग प्रदान करती है। 1995 में स्थापित कम्पनी में चैयरमैन विजय अग्रवाल का 50 वर्षो का अनुभव कम्पनी की उत्तरोत्तर वृद्धि में स्तम्भ का कार्य कर रही है। कम्पनी का ध्येय सदैव उच्च क्वालिटी के इक्यूपमेंट एवम इम्प्लीमेंट बनाने में रहा है, ट्रैक्टर, ट्रैक कम्बाइन हार्वेस्टर, पीक एवम मूव क्रेन्स बेकहो-लोडर कॉम्पेक्टर्स, मोटर ग्रेडर्स इत्यादि हैवी इक्यूपमेंट प्रोडक्टस है। Ace कम्पनी में 20 से 90 एच पी के ट्रैक्टर्स किर्लोस्कर एवम एन जी इंजन के साथ उपलब्ध है।

रबड़युक्त ट्रैक कम्बाइन हार्वेस्टरो में एस एक्ट -60 , एस अल्ट्रा एवम एस अल्ट्रा प्लस मॉडल उपलब्ध है। कम्पनी द्वारा सर्विस की गुणवत्ता के बनाये रखने हेतु फरीदाबाद में देश के सभी डीलरो के मैकेनिकों हेतु ट्रेनिंग सेंटर खोल गया है एवम समय-समय पर प्रोडक्टो को अपग्रेड (आधुनिकता ) लेन हेतु रिसर्च एवम अनुसंधान केंद्र कम्पनी द्वारा सुचारू रूप से संचालित है। मेक इन इंडिया , स्किल इंडिया में बड़े प्लेयर की भूमिका निभाते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना अतुलनीय योगदान प्रदान कर रही है। कम्पनी मोस्ट ट्रस्टेड अवार्ड IBC USA 2017 जैसे अनेको अवार्डों से सुसज्जित कम्पनी है सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए कम्पनी के चेयरमेन द्वारा 24*7 फरीदाबाद में निशुल्क एम्बुलेंस एवम मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराती है एवम कोरोना काल मे कम्पनी का सहयोग अविस्मरणीय रहेगा।

रीसेंट पोस्ट्स