छत्तीसगढ़ में कोरोना के 603 नए मरीज मिले, पॉजिटिविटी दर 2% से नीचे, रायपुर के बाद अब दुर्ग में भी खुलेंगे स्कूल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है। पॉजिटिविटी दर भी 2% से नीचे आ गई है। मंगलवार को प्रदेश में 603 नए केस मिले हैं वहीं कोरोना से एक की जान भी चली गई। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 6 हजार से कम हो गई है। छत्तीसगढ़ में इस महामारी से अब तक 14 हजार 12 लोगों की जान जा चुकी है। इधर संक्रमण घटते ही राहत का दौर भी शुरू हो गया है। रायपुर के बाद अब दुर्ग में भी पाबंदियां हटा दी गई हैं। कलेक्टर ने स्कूलों को खोलने व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, होटलों, रेस्टारेंट को खोलने के लिए नया आदेश जारी किया है।

स्वास्थ्य विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में 603 नए केस मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 112 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद बिलासपुर में 52, सरगुजा में 45, जशपुर में 40, दुर्ग में 36, कबीरधाम में 31, कोरबा में 30, कांकेर में 27, राजनांदगांव में 25, मुंगेली व सूरजपुर में 22-22, बेमेतरा में 20, धमतरी में 17, कोरिया-बीजापुर में 16-16, नारायणपुर में 13, जांजगीर-चांपा 11 नए केस मिले हैं। प्रदेश के 9 जिलों में 1 से 10 के बीच मरीज मिले हैं। बड़ी संख्या में मरीजों के स्वस्थ होने से प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 5,527 हो गई है। कोरोना के संक्रमित कम मिलने के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में पाबंदियां हटती जा रही है। दुर्ग जिले में पढ़ाई ऑफलाइन होंगी। वहीं होटल, रेस्टोरेंट सहित व्यापारिक गतिविधियों के लिए नया आदेश जारी किया गया है।

प्रदेश में एक्टिव केस भी कम हो रहे 
मंगलवार को 33 हजार 141 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें यह मरीज मिले हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.82% हो गई है। कोरोना से दुर्ग जिले में एक की मौत हुई है। महीनेभर बाद मौत का आंकड़ा बहुत नीचे आया है। हॉस्पिटल से 44 लोग डिस्चार्ज हुए तो वहीं 1425 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। पॉजिटिविटी दर भी कम हो गई है।