सोनल गोयल ने मैगजीन पढ़कर लिया IAS बनने का फैसला, पिता की एक बात ने बदल दी जिंदगी

sonal-goel-ias-1123

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC) को सबसे कठीन परीक्षाओं में से एक माना जाता है और परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अक्सर दूसरा प्लान तैयार रखने को सलाह दी जाती है। ऐसी की कुछ कहानी हरियाणा के पानीपत की रहने वाली सोनल गोयल की है, जिनके पिता ने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के साथ अपना दूसरा प्लान भी तैयार रखने को कहा था। हालांकि उन्होंने कड़ी मेहनत से तैयारी की और 13वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनने में सफल रहीं।

 

 

 

ग्रेजुएशन के बाद सोनल बनीं सीएस

 

 

सोनल गोयल का जन्म हरियाणा के पानीपत में हुआ, लेकिन उन्होने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में हुई। 12वीं के बाद सोनल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया और दिल्ली से कंपनी सचिव की डिग्री हासिल की।

 

 

 

मैगजीन पढ़कर किया था IAS का फैसला

 

 

यूपीएससी पाठशाला की रिपोर्ट के अनुसार, सोनल गोयल ने बताया कि पहले उन्हें सिविल सर्विस एग्जाम के बार में जानकारी तक नहीं थी, लेकिन एक मैगजीन में सिविल सर्वेंट पर लिखे गए आर्टिकल को पढ़कर आईएएस अफसर बनने का फैसला किया।

13वीं रैंक हासिल कर बनीं आईएएस

नौकरी और एलएलबी की पढ़ाई के साथ ही सोनल गोयल ने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी जारी रखी और साल 2006 में पहली बार यूपीएससी परीभआ, लेकिन वह सफल नहीं हो पाईं. इसके बाद कड़ी मेहनत कर उन्होंने साल 2007 में दूसरी बार परीक्षा दी और ऑल इंडिया में 13वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने में सफल रहीं।

रीसेंट पोस्ट्स