भिलाई की 3 छात्राएं यूके्रन में फंसी, परिजनों ने जल्द वापसी की लगाई गुहार

chintak news

दुर्ग। मेडिकल की पढ़ाई करने गई भिलाई की 3 छात्राएं यूके्रन में  फंस गई हैं। यूक्रेन में पढ़ रह रही छात्राओं ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। बम धमाकों के कारण विद्यार्थी दहशत में हैं। वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा दो दिनों पहले ही यूक्रेन से संबंधित मुद्दों पर छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद के लिए नई दिल्ली स्थित छतीसगढ़ भवन में संपर्क अधिकारी गणेश मिश्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार भिलाई मॉडल टाउन से मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गई दीप्ति पांडेय और अन्य स्टूडेंट्स ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। दीप्ति ने अपने पिता अशोक पांडेय से फोन पर बात की है। दीप्ति सहित 3 छात्राएं भिलाई से यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई हुई है। विद्यार्थियों ने बताया कि गोलाबारी के बीच वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्हें लेने के लिए एयर इंडिया का एक प्लेन आया था, लेकिन एयरपोर्ट पर मिसाइल अटैक होने के बाद प्लेन लौट गया। यूक्रेन सरकार ने बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

दीप्ति ने बताया कि हमले से बचाव के लिए काफी लोग अंडरग्राउंड मेट्रो में चले गए हैं। वे फिलहाल हॉस्टल में रह रही हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उन्हें बैग पानी की बोतल सहित अन्य सामान तैयार रखने कहा है। उन्हें भी सुरक्षा के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो में जाने के लिए तैयार रहने कहा गया है. दीप्ति के साथ श्रुति और श्रेया भिलाई निवासी भी शामिल हैं। परिजनों ने प्रशासन ने बच्चों की जल्द वापसी की गुहार लगाई है।

रीसेंट पोस्ट्स