मंत्री सिंहदेव की शिकायत पर समाचार पोर्टल के संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर। पुलिस ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के खिलाफ भ्रामक बातें सोशल मीडिया पर फैलाने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। दुर्ग से गिरफ्तार किए गया ये युवक एक न्यूज़ पोर्टल संचालित कर रहा था। इस पोर्टल पर सिंहदेव के खिलाफ बेतुकी बातें लिखी गईं थीं, शिकायत मिलते ही रायपुर की सिविल लाइन थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई टीएस सिंहदेव के मीडिया सलाहकार राजेंद्र सिंह परिहार की शिकायत पर की गई। बताया गया कि आरोपी ने पवन न्यूज़ पोर्टल नाम की वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसमें सिंहदेव की तरफ से बयान लिखा गया था, सिंहदेव का दावा है कि उन्होंने कोई बयान नहीं दिया। यह उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास है। मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने दुर्ग से पवन बंजारे नाम के युवक को गिरफ्तार किया है।
मुझे बदनाम करने का षडयंत्र
इस मामले में सिंहदेव की तरफ से कहा गया है कि ऐसे झूठे वेबसाइटों से न सिर्फ सावधान रहने की आवश्यकता है, बल्कि इन्हें दंड भी मिलना ज़रूरी है। किसी दुर्भावना के तहत फैलाए जा रही झूठी खबर की मैं कड़ी निंदा करता हूं। साथ ही FIR कर रहा हूं कि साइबर सेल मुझे बदनाम करने का षड़यंत्र कर रहे इन लोगों का पर्दाफाश कर न्यायसंगत कार्रवाई करे।