अमूल ने दिया ग्राहकों को झटका: दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम, नई कीमतें मंगलवार से लागू

नई दिल्ली। देशभर में अमूल दूध का एक बड़ा और जाना-पहचाना ब्रान्ड है। सोमवार को कंपनी ने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया। दरअसल, अमूल ने बाजारों में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। नई कीमतें मंगलवार से लागू की जाएंगी।

 

कीमतों में इस बढ़ोतरी के बाद अब एक मार्च से अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजार में अमूल गोल्ड की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर और अमूल शक्ति का दाम 56 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। गौरतलब है कि करीब सात महीने पहले ही अमूल दूध के दामों में बदलाव किया गया था। अब फिर से कंपनी की ओर से ग्राहकों पर बोझ बढ़ाया गया है। कंपनी की ओर से इस संबंध में कहा गया है कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते दूध की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया गया है।

रीसेंट पोस्ट्स