कलयुगी मां ने iPhone खरीदने के लिए 8 माह के बच्चे को 2 लाख में बेचा, रील्स बनाने की शौकीन थी महिला

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां पर रील बनाने का ऐसा नशा छाया कि उसने अपने बच्चे को ही बेच दिया। वह आईफोन 14 iPhone 14 की दीवानी हो गई थी और उसे खरीदकर रील्स बनाने के शौक को पूरा करने के लिए उसने 8 माह के बच्चे को बेच दिया। पुलिस को जैसे ही इस मामले की जानकारी हुई तो वह एक्टिव हो गई। पुलिस ने बच्चे की मां और बच्चे को खरीदने वाली महिला समेत 4 लोगों को पकड़ लिया है। उसका पिता फरार हो गया है। बताया गया है कि रील बनाने के लिए वह ट्रैवल कर रहे थे, तभी लोगों को उन पर बच्चा बेचने का शक हो गया।

रील बनाने के लिए खरीदना चाहती थी iPhone, मां ने 8 माह का बच्चा 2 लाख में  बेचा, जानें मामला - Mother sold her 8 month old baby to buy iphone 14

यह अजीबोगरीब घटना पश्चिम बंगाल की है। यहां एक कपल ने कथित तौर पर इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए आईफोन 14 खरीदने के लिए अपने 8 महीने के बच्चे को बेच दिया। उत्तर 24 परगना के पानीहाटी के गांधीनगर इलाके में रहने वाले जयदेव घोष और उसकी पत्नी साथी घोष पर आरोप है कि उन्होंने iphone लेने के लिए अपने 8 महीने के बच्चे को बेच दिया। बताया जा रहा है कि साथी और जयदेव की एक 7 साल की बेटी है और एक 8 महीने का बच्चा था। गत शनिवार से पड़ोसियों ने देखा कि घोष दम्पति की बेटा गायब है और उनके पास एक नया iphone आ गया है। जिससे दोनों दम्पति रील बना रहे थे। बाद में पड़ोसियों के बार बार पूछने पर दंपति ने बताया कि उन्होंने iphone के लिए अपने बेटे को बेच दिया है।

रीसेंट पोस्ट्स