दुर्ग में पेट्रोल चोरी का बड़ा मामला: एक ही शख्स को लगाया डेढ़ लाख का चूना, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR

दुर्ग। जिल के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोल व डीजल चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। एक ही शख्स को पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने लगभग डेढ़ लाख रुपए का चूना लगा दिया। दरअसल पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों द्वारा गाड़ियों मे कम मात्रा में तेल भरा जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर गाड़ी मालिक ने पंप संचालक से भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद गाड़ी मालिक से कोर्ट में अपील की। कोर्ट के निर्देश पर पद्मनाभपुर पुलिस ने पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों के खिलाफ धारा 406, 420, 467, 468, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रविशंकर मण्डले किराए पर गाड़ी देने का काम करता है। उसकी तीन गाड़ियों में रोजना तय मात्रा में 1010-1010 रुपए का पेट्रोल भरा जाता था। रविशंकर मांडले ने यह पाया पेट्रोल पम्प के स्टाफ युवराज मण्डले व अजय महेरा द्वारा कम पेट्रोल डालना पाया गया। तीनों गाड़ियों में डाले गए पेट्रोल का बिल 5,32,782.99 बताया गया। रविशंकर मण्डले ने 383,000 रुपए का भुगतान किया और शेष रकम 1,49,782.39 पेट्रोल भरने वाले स्टाफ से लेने के लिए कहा। रविशंकर का कहना था कि स्टाफ उनकी गाड़ियों में पेट्रोल कम भरकर धोखाधड़ी करते हैं। यही नहीं बिल मांगने पर दूसरी गाड़ियों का फर्जी बिल थमा देते। इसके अलावा पंप का सीसी टीवी फुटेज जांचने पर भी पता चला कि कर्मचारियों द्वारा फर्जीवाड़ा किया जा रहा था। यही नहीं इस काम में रविशंकर के गाड़ियों के ड्रायवरों की भी मिली भगत सामने आई। बताया जा रहा है दोनों मिलकर कई माह से इस तरह से पेट्रोल चोरी कर रहे थे।

इतना करने के बाद भी जब पेट्रोल पंप कर्मियों ने नुकसान की भरपाई की मांग की तो उन्होंने उल्टे धमकाया। इस मामले में जब थाने पहुंचे तो आपसी लेनदेन का मामला बताकर अपराध दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद रविशंकर ने कोर्ट में अपील दायर की। प्रकरण को सुनने व सभी पक्ष जानने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अंकिता गुप्ता ने परिवादी रवि शंकर माण्डले की शिकायत पर पंप के कर्मचारी युवराज मारकण्डे व अजय मेहरा के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद पद्मनाभपुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 406, 420, 467, 468, 34 अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।

रीसेंट पोस्ट्स