छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक के अंदर बना रहे थे अवैध शराब, निकालने के लिए उतरे युवक की मौत
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सेफ्टी टैंक में अवैध रूप से महुआ शराब बनाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से बचने के लिए 10 फीट की गहराई में शराब बनाई जा रही थी। महुआ शराब का लहान निकालने उतरे तीन लोग सेफ्टी टैंक के अंदर बेहोश हो गए। इनमें से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के सीतामढ़ी क्षेत्र में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में अवैध रूप महुआ शराब बनाई जा रही थी। शुक्रवार को महुआ लहान निकालने 10 फीट गहरे टैंक में नरेंद्र कुमार सहिस, मान गुड्डू और बिहारी यादव नाम के युवक उतरे। तीनों बेहोश हो गए। आनन फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक के पास ले गए जहां नरेंद्र सहिस को मृत घोषित कर दिया गया। वही मान गुड्डू और बिहारी यादव की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है।