अवैध प्लाटिंग पर SDM की बड़ी कार्रवाई: शहर में धड़ल्ले से चल रहा था अवैध कॉलोनियों का काला कारोबार, कारण बताओ नोटिस जारी

बेमेतरा। जिला मुख्यालय में जिले के निवासी अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा देकर जमीन खरीदना चाहते हैं, लेकिन बेमेतरा में लगातार अवैध प्लाटिंग/अवैध कॉलोनियों में रास्ता, पानी, बिजली और अन्य निस्तार की समस्याओं के साथ साथ धोखाधड़ी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिस संबंध में बेमेतरा एसडीएम दो अलग अलग न्यायालयीन प्रकरणों में जांच कराई। साथ ही कार्रवाई की।

जांच में राजस्व टीम की रिपोर्ट ली गई। वर्तमान भूमिस्वामियों का न्यायालयीन कथन लिया गया, जिसके अनुसार वसीम खान, अमित मलिक और सुजीत चौधरी को अवैध प्लाटिंग, अवैध कॉलोनी बनाने के कारण दंडात्मक कार्रवाई के लिए FIR दर्ज करवाने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही संयुक्त संचालक नगर और ग्राम निवेश दुर्ग को बेमेतरा में हो रहे अवैध प्लाटिंग/अवैध कॉलोनी का सर्वे कर कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।

बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह ने आम जनता से ये अपील की है कि अवैध प्लाटिंग /अवैध कॉलोनी बनाने वालों से सावधान रहें. धोखाधड़ी से बचें। साथ ही लोगों को यह भी जानना जरूरी है कि अवैध प्लाटिंग या अवैध कॉलोनी बनाना दंडनीय अपराध है, जिसमें रास्ता, बिजली, पानी और विशेष कर बारिश के दिनों में नाली की व्यवस्था नहीं होने से घरों में पानी भर जाता है। निस्तार के संबंध में बहुत सी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। एसडीएम ने कहा कि राजस्व अभिलेख का संधारण तथा सीमांकन बहुत अधिक विवादित हो जाता है, क्योंकि कब्जा संबंधी कोई स्पष्ट लिखित विवरण नहीं होता, जिससे जमीन खरीदने वाले को आर्थिक मानसिक सभी प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।