आईपीएल पर संशय से युवा खिलाड़ी निराश

शेयर करें

मुम्बई । कोरोना महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर उठे संशय से इसमें पहली बार भाग लेने जा रहे युवा खिलाड़ी निराश हैं। ये सभी युवा खिलाड़ी निराश हैं पर धैर्य और अभ्यास के साथ वे अपने को प्रेरित करने में लगे हैं। भारतीय अंडर-19 टीम के सितारे यशस्वी जायसवाल और कार्तिक त्यागी की भी यही स्थिति है जिन्होंने टूर्नामेंट से पहले काफी सुर्खियां बटोरीं। तमिलनाडु के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं। हालांकि इन खिलाड़ियों का इंतजार लंबा होता जा रहा लेकिन इनका मानना है कि यह समय भी गुजर जाएगा।
शाहबाज
इस साल रणजी ट्रोफी में दमदार प्रदर्शन करने वाले शाहबाज ने कहा,‘खिलाड़ियों की बोली में जब आरसीबी ने मुझे चुना तो मेरे लिए वह सपना सच होने जैसा था कि मैं भारतीय कप्तान और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करूंगा।’ उन्होंने कहा,‘मुझे नेट्स पर उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिलता और मैं उनसे सलाह लेता लेकिन हम सब जानते हैं कि स्थिति कैसी है। हमें इस संकट के समाप्त होने का इंतजार करना है। अभी में फिटनेस बनाये रखने के लिए घर में ही शारीरिक अभ्यास कर रहा हूं।’
कार्तिक
उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज त्यागी के पास घर में प्रशिक्षिण करने के लिए पर्याप्त जगह है क्योंकि उनके पिता ने घर में ही पिच तैयार की है और नेट लगाया है। इस युवा खिलाड़ी ने कहा,‘18 साल की उम्र में मैं वैसी बातों को नहीं सोच सकता जिस पर किसी का नियंत्रण नहीं है। मेरा काम अभ्यास करना और तैयार रहना है। मैं हर दिन दो घंटे और सुबह दो घंटे शाम में ट्रेनिंग करता हूं।’उन्होंने कहा,‘हां, मेरे घर के पीछे के हिस्से में पिच है। इसलिए मैं एक विकेट लगाकर गेंदबाज कर रहा हूं।।’
यशस्वी
अंडर-19 विश्व कप में शानदार बल्लेबाज करने वाले यशस्वी जायसवाल ने कहा कि वह अपने पहले आईपीएल को लेकर काफी उत्साहित थे लेकिन अभी इंसानी जिंदगी को बचाना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा,‘मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने पहले आईपीएल के लिए काफी उत्साहित था। मैं अपने कोच ज्वाला सर और टीम शिविरों में भी अपनी तैयारी कर रहा था लेकिन हमें आशावादी रहना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी पहली प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि हम खुद को स्वस्थ और सुरक्षित रखें और उन सभी के लिए प्रार्थना करें जो वायरस से पीड़ित हैं।’

You cannot copy content of this page