मेडिकल स्टाफ के प्रति समर्थन जताने वार्नर ने सिर शेव कराया


सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोरोना महामारी के पीड़ितों का इलाज कर रहे मेडिकल स्टाफ के प्रति समर्थन जताने के लिए मंगलवार को अपना सिर शेव कराया। वॉर्नर ने कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा उठाकर भी लोगों के इलाज में लगे इन लोगों के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए ऐसा किया है। अपना सिर शेव करने के बाद वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के अपने साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी ऐसा करने का चैलेंज दिया है। वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह विडियो शेयर किया और इसका लिखा, ‘कोविड-19 से पहली पंक्ति में मोर्चा ले रहे स्टाफ के समर्थन के लिए मुझे सिर शेव करने के लिए नामांकित किया गया था। मुझे याद आता है कि पिछली बार जब मैंने ऐसा किया था तो मेरा डेब्यू था। आपको यह पसंद आया या नहीं।’कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते ऑस्ट्रेलिया में अब तक 19 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या 4460 तक पहुंच गई है।
