शिक्षा विभाग की पोस्टिंग घोटाले में एक और कार्रवाई, डीईओ को किया गया निलंबित

गरियाबंद। स्कूल शिक्षा विभाग ने आज गरियाबंद के डीईओ को सस्पेंड कर दिया। आपको बता दे की इस समय छत्तीसगढ़ में शिक्षक पोस्टिंग में गड़बड़ी का मामला काफी गरमाया हुआ है। दरअसल संभागीय कार्यालय के तर्ज पर जिला शिक्षा कार्यालय में भी सहायक शिक्षक पोस्टिंग में गड़बड़ी हुई थी। जांच के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने गरियाबंद डीईओ को निलंबित कर दिया है। लंबे समय से अनुपस्थित वाले शिक्षक को ज्वाइन कराने और नियम को ताक में रखकर निलंबित बहाली के भी आरोप हैं। सरकार के निर्देश पर गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने पूरा प्रशासन जुटा हुआ है, लेकिन इस प्रयास में शिक्षा विभाग के ही अफसर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। शिक्षा संभागीय कार्यालय के तर्ज पर ही जिला शिक्षा कार्यालय में सहायक शिक्षक पदोन्नति और काउंसिलिंग में आर्थिक लेन देन के आरोप हैं।