अजीबोगरीब मामला: छत्तीसगढ़ में पुलिस वाले पी रहे थे चाय, इधर बदमाश चुरा ले गए डायल 112 वाहन, पूरे शहर घूमे और इस हाल में छोड़कर भागे
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी ही चुराकर ले गए। शहर भर घूमे और इसके बाद एक दुकान से गाड़ी को भिड़ा दिया। क्षतिग्रस्त हालत में डायल 112 वाहन पुलिस को मिली। बताया जा रहा है कि डायल 112 के चालक व आरक्षक चाय पीने के लिए रुके और इस बीच बदमाशों ने गाड़ी पार कर दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस की खासी किरकिरी हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार सुबह है। कोतवाली थाने में तैनात डायल 112 वाहन को बदमाश चुरा ले गए। बताया जा रहा है कि डायल 112 के पुलिसकर्मी गाड़ी खड़ी कर महाराणा प्रताप चौक पर चाय की चुस्कियां ले रहे थे। इस बीच बदमाश उनकी गाड़ी को चुरा ले गए। पुलिस कर्मी वापस पहुंचे तो उन्हें अपनी गाड़ी नहीं मिली। इधर काफी तलाश के बाद पुलिस को सूचना मिली कि चोरी हुई डायल 112 की गाड़ी शहर के एक दुकान के पास क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी है।
दरअसल जिन बदमाशों ने डायल 112 की गाड़ी को चुराया था वे पूरे शहर में गाड़ी लेकर घूमते रहे। इसके बाद गाड़ी एक दुकान से टकरा गई। दुकान के पुलिस की गाड़ी टकराने के बाद बदमाश उसे वहीं छोड़कर भाग गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को थाने ले गई। वहीं इस तरह की लापरवाही बरतने वाले डायल 112 के चालक व उसमें तैतान पुलिस कर्मी को कोतवाली थाने में तलब किया गया है। वहीं पुलिस डायल 112 वाहन चुराने वालों की तलाश भी कर रही है।