BREAKING NEWS: दुर्ग जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दो ग्रुप में खूनी संघर्ष, एक युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग। दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में बीती रात खूनी संघर्ष में युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में दो गुट भिड़ गए और इस दौरान दूसरे गुट ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। जिस युवक की हत्या हुई उसकी साल भर पहले शादी हुई थी और एक दिन पहले ही उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। बेटी का चेहरा भी नहीं देख पाया और उसकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना के बाद कुम्हारी सहित आसपास के थानों की पुलिस एक्टिव हुई। फिलहाल चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कबाड़ का काम करने वाले 27 वर्षीय कमल खूंटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सतनामी समाज के दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर सर्वोदय ग्रीन सिटी कुम्हारी के पास विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी, डंडा, हथियार लेकर एक दूसरे को मारने पहुंच गए। इस दौरान उरला रायपुर निवासी कमल खूंटे पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए गए। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिसवालों से झगड़ा करते आक्रोशित परिजन

उसकी हत्या के मामले में पड़ोस में रहने वाले भीखम चेलक का नाम सामने आया है। भीखम के साथ कुछ और आरोपी इस वारदात में शामिल थे। सूचना मिलने के बाद शुक्रवार तड़के से कुम्हारी सहित भिलाई तीन थाने के टीआई और सीएसपी छावनी, एएसपी संजय ध्रुप, सीएसपी क्राइम राजीव तिवारी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस ने 4 संदेहियों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि विवाद के बाद युवक की हत्या की गई है। इस मामले में संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बेटी का चेहरा देखने से पहले हो गई मौत
बताया जा रहा है कि मृतक कमल खुंटे की पत्नी को गुरुवार की शाम को लड़की पैदा हुई है। लड़की का चेहरा तक उसने देखा नहीं और देर रात उसकी हत्या हो गई। वह देर शाम को अस्पताल से लौटकर घर आया। घर के पास बेटी होने की खुशी में वह फटाखा फोड़ने लगा। इसी दौरान नजदीक में ही पानठेला चलाने वाले भीखम चेलक से कमल खुंटे का विवाद हो गया। बाद में कमल खुंटे की रक्तरंजित लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।