कमीशनखोरी: स्ट्रीट वेंडर्स से फार्म भरने 300 रुपए की डिमांड, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत लोन दिलाने भरा जा रहा है फार्म

भिलाई (चिन्तक)। कमीशनखोरी इस कदर हावी हो गया है कि नियंत्रण के बाहर है। ऐसे लोगों को भी कमीशनखोरी का शिकार बनाया जा रहा जो सड़क पर दिन भर ठेला चलाते हुए अपना परिवार चलता है। स्ट्रीट वेंडर्स के आर्थिक स्थिति को मजबूत करने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन प्रदान किया जा रहा है। फार्म भरने के नाम पर वेंडर्स से 200 से 300 रुपए की डिमांड नगर निगम भिलाई के कुछ कमर्चारियों द्वारा की जा रही है। वहीं नगर निगम के बाहर भी कई दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। नगर निगम द्वारा फार्म भरने के लिए लगने वाले शुल्क की जानकारी नहीं देना इसकी एक मुख्य वजह है।

पीएम स्वनिधि योजना का अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ पहुंचाने कायर्शाला का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के बाद नए व पुराने वेंडर्स फार्म भरने नगर निगम भिलाई में बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। इसमें ऐसे वेंडर्स भी शामिल हैं जो पूर्व में लोन लेकर बैंक को सही समय पर भुगतान पश्चात एनओसी भी प्राप्त कर चुके हैं। लोगों को जानकारी के बाद फार्म भरने नगर निगम में स्ट्रीट वेंडर्स का तांता लगा हुआ है। इस अवसर को भुनाने के लिए जहां लोन दिलाने के नाम पर दलाल सक्रिय हो गए हैं तो वहीं निगर निगम के कुछ कमर्चारियों द्वारा 200 से 300 रुपए की डिमांड भी की जा रही है। ऐसे में स्ट्रीट वेंडर्स मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। वही इस संबंध में जब नगर निगम भिलाई के जनसपंर्क अधिकारी शरद दुबे से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि शुल्क लेने की जानकारी उन्हें नहीं है। अगर शिकायत सही पाई गई तो कार्यवाही अवश्य की जाएगी।

संवाददाता ने केला व्यापारी बन महिला कर्मचारी को किया कॉल
फार्म भरने के लिए जब स्ट्रीट वेंडर्स नगर निगम के कार्यालय अपने दस्तावेजों के साथ पहुंचते है तो उनसे 200 से लेकर 300 रुपए तक की डिमांड की जा रही है। यह रकम कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी का है। रुपए की मांग करने के बाद कुछ स्ट्रीट वेंडर (सड़क पर ठेला चलाने वाले) ने हमारे संवाददाता को इसकी सूचना दी। संवाददाता ने इसकी पुष्टी के लिए अपना परिचय ठेले के माध्यम से केला बेचने वाला बताते हुए महिला कर्मचारी के मोबाइल नंबर पर फोन कर फार्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेजों की जानकारी मांगी। साथ ही संवाददाता ने यह भी पूछा कि दस्तावेजों के साथ कितना रुपए शुल्क देना होगा। इस पर उस कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी तीजन ने बताया कि दस्तावेजों के साथ 300 रुपए जमा करना होगा, शीघ्र आइए।