दुर्ग में हादसे को न्योता देता हाउसिंग बोर्ड शॉपिंग कॉम्पलेक्स का जर्जर बिल्डिंग, वार्डवासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

दुर्ग(चिन्तक)। नया बस स्टैंड के सामने स्थित हाउसिंग बोर्ड शॉपिंग कांप्लेक्स संधारण के अभाव में जर्जर हो गया है। रोज बिल्डिंग के बाहरी हिस्से का मालबा सड़क पर आकर गिर रहा है। ऐसी स्थिति शॉपिंग कांप्लेक्स के कमरों की भी है। कमरों में दरारें और बारिश में पानी का सिपेज व्यापारियों के लिए परेशानियों का कारण बना हुआ है।

पिछले हफ्ते झमाझम हुई बारिश के चलते हाउसिंग बोर्ड शॉपिंग कांप्लेक्स के जर्जर बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया। बिल्डिंग का यह हिस्सा पचरीपारा को हाउसिंग बोर्ड शॉपिंग कांप्लेक्स से जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित है। समय के साथ यह मार्ग आम रास्ता बन गया है। बिल्डिंग के पास के स्थान को नगर निगम के सफाई कमर्चारी अपनी सफाई सामग्री रखने में उपयोग भी लाते हैं, लेकिन मलबा गिरने के दौरान मार्ग पर कोई नहीं था, अन्यथा की स्थिति में किसी बड़े जनहानि की घटना की संभावनाओ से इनकार नहीं किया जा सकता था। पचरीपारा वार्ड क्रमांक 28 के भाजपा पार्षद ओमप्रकाश सेन (राकेश) ने बिल्डिंग की जर्जर अवस्था को लेकर कई दफे गृह निर्माण मंडल और नगर निगम से शिकायत कर बिल्डिंग संधारण की आवाज उठा चुके हैं, लेकिन संधारण की दिशा में दोनों जिम्मेदार विभागों द्वारा अब तक एक भी कदम आगे नहीं बढ़ाया गया है। 3 दिन पहले बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा गिरने की खबर से मौके पर पहुंचे पार्षद ओमप्रकाश सेन (राकेश) और वार्डवासियों ने हादसे पर आक्रोश जताते हुए कहा है कि गृह निर्माण मंडल और नगर निगम जर्जर बिल्डिंग का जनहित में तत्काल संधारण करवाएं नहीं तो वाडर्वासी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पार्षद श्री सेन ने बताया कि गृह निर्माण मंडल

द्वारा हाउसिंग बोर्ड शॉपिंग कांप्लेक्स के निर्माण को करीब 25 वर्ष से अधिक का समय हो गया है। लेकिन मंडल ने संधारण की कभी सुध नहीं ली है। जिसके चलते दिन-ब-दिन बिल्डिंग की हालत खस्ता हो गई है। जो अब हादसे को न्योता देते नजर आ रहा है। जनहित में नगर निगम ने भी बिल्डिंग संधारण की दिशा में कभी भी पहल नहीं की है। शहरी क्षेत्र में बिल्डिंग के स्थित होने की वजह से संधारण का दायित्व नगर निगम का भी हो जाता है, लेकिन बिल्डिंग की जर्जरता को लेकर दोनों विभागों की अनदेखी अब लोगों के लिए जानलेवा बनते नजर आ रही है।