भिलाई के नेहरू नगर के एक ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट, आधी रात पुलिस ने दबिश देकर 6 दबंगों को दबोचा

भिलाई। बीती रात नेहरू नगर क्षेत्र के एक डाटा एंट्री वाले दफ्तर में घुसकर कुछ दबंगों ने कर्मचारियों से मारपीट की। इसकी सूचना मिलते ही डाटा सेंटर के संचालक ने पुलिस को खबर की। सुपेला पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुए आधी रात को दबिश दी और मारपीट कर रहे दबंगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को देखकर कुछ बदमाश भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों का सरगना एक नाबालिग है। पुलिस ने कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 147, 148, 294, 506, 323, 427, 458 के तहत कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा महादेव आईडी से जुड़ा हुआ है। दरअसल बदमाशों को शक था कि उक्त दफ्तर में महादेव आईडी का पैनल चलता है। आधी रात को वहां मारपीट कर रुपए लूट ले जाएंगे। चुंकि अवैध रूप से कमाया पैसा होगा तो यह लोग पुलिस को भी सूचना नहीं देंगे। इसी प्लान के तहत जी. वेंकटेश गणेश चौक सुपेला, देवेन्द्र चैधरी सेक्टर-7, सत्येन्द्र चौधरी सेक्टर-7, रूपेश थानेकर सुपेला, चंद्रहास चौधरी सेक्टर-7 तथा एक नाबालिग ने उक्त दफ्तर में धावा बोला।

यहां सभी दफ्तर के कर्मचारियों से मारपी करने लगे। नेहरू नगर निवासी मृणाल विश्वास ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। इसकी सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस ने दबिश दी और सभी बदमाशों को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि इनका सरगना नाबालिग हैं। इनका प्लान था कि लाखों रूपए लूट कर ले जाएं और महादेव पैनल का पैसा होने से इसकी शिकायत नहीं होगी। लेकिन इनका दांव उल्टा पड़ गया और सभी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को जेल भेजा गया और नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया। आरोपियों के कब्जे से स्कॉर्पियो, डंडा व मोबाइल फोन जब्त किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार शर्मा, एसआई सतीश साहू, काशीनाथ मंडावी, लखेश गंगेश, एएसआई दिनेश सिंह, आरक्षक सूर्य प्रताप सिंह, अभय सिंह का विशेष योगदान रहा।