सेंट्रल जेल में बंदी की संदिग्ध मौत: तीन साल पहले गांजा तस्करी में हुआ था गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी के सेंट्रल जेल में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बंदी के परिजनों ने जेल में बंदी से मारपीट का आरोप लगाया है। मृतक को तीन साल पहले गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में बंद है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम पवन राय है जो कि बिहार के पटना का रहने वाला था। तीन साल पहले पवन को पुलिस ने गांजा तस्करी में पकड़ा था। मृतक के परिजनों ने जेल में उससे मारपीट किए जाने की शिकायत की थी जिसपर जेल प्रबंधन ने जांच का भरोसा दिलाया था। अब उसकी मौत होने के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। परिजनों का यह भी आरोप है कि तबीयत बिगड़ने के बाद उसे गलत सैंपल वाला खून चढ़ाया गया। इधर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी।