छत्तीसगढ़ में बांध के पानी में डूबने से 3 व्यक्तियों की मौत, 4 लोग आए थे घूमने

राजनांदगांव। राजनांदगांव के पर्यटन स्थल मंगगट्टा में एक घटना के बारे में जानकारी मिली है, जिसमें तीन लोग पानी में डूबकर मर गए हैं। इससे इलाके में बड़ी सनसनी पैदा हुई है। यह जानकारी मिली है कि गोंदिया में स्थित सिद्धिविनायक कोचिंग संस्थान के मालिक थे, और वे घूमने गए थे, जहाँ उनमें से तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने दी गई जानकारी के अनुसार, मृतकों में एन. मिश्रा जो भिलाई निवासी थे, अरविंद जो उत्तर प्रदेश से थे, और अतुल कडू के नाम से जाने जाने वाले थे। अतुल कडू का शव पहचानकर लिया गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है। जांजगीर चांपा में कुदरी बांध में भी एक घातक घटना घटी, जिसमें दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई। उनके शवों को बरामद किया गया है। यह दोनों युवक जांजगीर के निवासी थे और उन्होंने अपने दोस्तों के साथ बांध में घूमने का आनंद लिया था।