अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज: प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि, पूरा देश कर रहा शत-शत नमन

Untitled

नई दिल्ली। विराट व्यक्तित्व… महान कवि… बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के साथ-साथ ऐसे जननायक जिसे पक्ष के साथ साथ विपक्ष भी उतना ही तवज्जो देता है। अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर पूरे देश शत् शत् नमन कर रहा है। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने लिखा, अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने में भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मैं शामिल हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत फायदा हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और इसे व्यापक रूप से 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, आज पीएम मोदी सदैव अटल भी जाएंगे, जहां वो भारत के पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देंगे।

जादुई वाणी के धनी व्यक्ति
देश के महान नेता अटल जी की वाक्पटुता और भाषण की अद्‌भुत शैली और चुंबक की तरह उनका व्यक्तित्व लोगों को सम्मोहित कर देती थी. उनकी जादुई वाणी के आकर्षण में लोग स्वतः ही बंध कर खिंचे चले आते थे. जब वे संसद या जनसभाओं में बोलते थे तो लोग मंत्रमुग्ध हो उनकी वाणी सुनते थे। कभी-कभी तो यह समझना मुश्किल हो जाता था कि वे कविता में राजनीति कह रहे या राजनीति में कविता। अटल जी के राजनीतिक विरोधी भी उनकी वाक्पटुता और भाषण शैली के की प्रशंसा किये बिना नहीं रह सकते थे। अटल जी जब भाषण देते थे तो उनका बॉडी लैंग्वेज भी अद्‌भुत होता था, वे ना सिर्फ अपने शब्दों से विपक्ष पर वार करते थे बल्कि उनकी भाव भंगिमा भी अनोखी होती थी. अटल जी के लिए यह कहा जाता था कि उनके जिह्वा पर सरस्वती का वास है।