बालोद में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: सागौन, शीशम, कौहा लकड़ी की तस्करी का भांडाफोड़, लाखों की लकड़ियां जब्त
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बन विभाग की टीम ने बीती रात बड़ी कार्रवाई की है। यहां प्रतिबंधित लकड़ियों की तस्करी का भांडाफोड़ हुआ है। वन विभाग की टीम ने ग्राम करहीभदर डिपो में बुधवार की देर शाम ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल 0918 से प्रतिबंधित लकड़ियों की तस्करी होते पकड़ा है। ट्रक में सागौन, शीशम, कौहा लकड़ियां लोड थी। वन विभाग की टीम ने बुधवार आधीरात हो यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि जब्त लकड़ियों की कीमत लाखों में है।
बता दें वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर वन विभाग द्वारा लकड़ियों के अवैध परिवहन और कटाई पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बालोद वन विभाग की टीम को भारी मात्रा में सागौन, शीशम, कौहा आदि लकड़ियों की तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के बाद टीम अलर्ट हुई और मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम करहीभदर डिपो के पास घेराबंदी की। इस दौरान यहां पर एक ट्रक में भारी मात्रा में सागौन, शीशम व कौहा की लकड़ियां भरी हुई थी। वन विभाग ने जांच की तो पता चला कि इन लकड़ियों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। इसके बाद टीम ने सभी लकड़ियों को जब्त किया। लकड़ियों का वजन कई टन बताया जा रहा है। बाजार में इसकी कीमत लाखों में है। आगे की कार्रवाई वन विभाग द्वारा की जा रही है।