कुम्हारी स्थित बड़े तरिया में 15 अगस्त को जुटी 20 हजार से अधिक भीड़

दुर्ग। कुम्हारी क्षेत्र में स्थित बड़े तरिया में दिनों-दिन लोगों की तादाद में वृद्धि हो रही है, जिसके कारण स्थानीय ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लोग भी बड़े तरिया की ओर आकर्षित हो रहे हैं। 15 अगस्त को छुट्टियों के कारण यहां अत्यधिक भीड़ दिखाई दी। सूत्रों के अनुसार, उस दिन लगभग 20 हजार से अधिक लोग इस स्थल पर मौजूद थे। छुट्टी के दिनों में लोग परिवार सहित यहां आए थे। बच्चे झूले और टॉय ट्रेन से खुश हो रहे थे, जबकि वयस्क लोग म्यूजिकल फाउंटेन का आनंद उठा रहे थे।

कुम्हारी स्थित बड़े तरिया के लोकार्पण के अवसर पर लेजर विथ म्यूजिकल फाऊंटेन  शो में दिखी छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक

यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा की दिशा में कठिनाइयों का सामना किया और लोगों से यह अपील की कि वे वाहन केवल निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें, क्योंकि सामाजिक सहयोग के बिना व्यवस्था संभव नहीं है। जानकारों के अनुसार, भीड़ इतनी बड़ी थी कि शाम के समय बिना टिकट के लोगों को यात्रा करने की अनुमति दी गई। लगातार बढ़ती भीड़ ने बड़े तरिया की प्रसिद्धि की मात्रा का अंदाजा दिलाया है।

रीसेंट पोस्ट्स