रामनवमी के अवसर पर शेयर बाजार बंद

शेयर करें

नई दिल्ली। राम नवमी पर्व के अवसर पर 2 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। धातु और सराफा सहित थोक कमोडिटी बाजार भी बंद रहेंगे। इसके साथ ही फॉरेक्स और कमोडिटी वायदा बाजार भी आज बंद रहेंगे। 1 अप्रैल को सेंसेक्स 1,203.18 अंक टूटकर 28,265.31 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं ‎निफ़टी 343.95 अंक गिरकर 8,253.80 के स्तर पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। 1 अप्रैल को मिड और स्मॉलकैप शेयरों में 1-2 फीसदी की गिरावट हुई थी। वहीं वित्तवर्ष का पहला दिन गिरावट के साथ शुरू हुआ। एफआईआई ने मार्च में इक्विटी में लगभग 62,000 करोड़ रुपए की शुद्ध बिक्री की है। कोरोना वायरस को बढ़ते संक्रमण के बीच बाजार को आगे स्थितियां और खराब होने की उम्मीद है। नये वित्त वर्ष के पहले निवेशकों को 3,20,633.05 करोड़ रुपए की चपत लगी।

You cannot copy content of this page