त्यौहारी सीजन में फिर बढ़ेगी रेल यात्रियों की परेशानी, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें कैंसिल…

बिलासपुर। बीते कुछ समय से छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। रेल यात्रियों को लगातार हो रही असुविधा व सरकार के आपत्ति के बाद भी रेलवे ट्रेनों का नियमित परिचालन नहीं करा पा रहा है। लगातार ट्रेन कैंसल हो रही है। जिससे रेल यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं। इधर रेलवे अधोसंरचना विकास और मेंटनेंस वर्क की दुहाई देने में लगा हुआ है।

आज से फिर होगा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

SECR ने त्यौहारी सीजन में एक बार फिर रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 20 ट्रेनों को रद्द किया है। ये सभी ट्रेनें 23 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक रद्द रहेंगे। ये सभी गाड़ियां ऐसी हैं जिसमें रोजाना सफर करने वालों की संख्या बड़ी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ और आसपास के कुछ इलाकों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अधोसंरचरना विकास और मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। जिसके चलते 20 ट्रेनों को रद्द किया गया है।

दो सितंबर तक ये गाड़ियां रद्द

  • 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08739 शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08701 रायपुर- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 07805 गोंदिया- कंटगी डेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 07806 कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल
  • 08714 इतवारी- बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल

तीन सितंबर तक रद्द रहेंगी ट्रेनें

  • 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल
  • 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08724 गोंदिया – रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

चार दिन पहले भी रेलवे ने ट्रेनों को किया था कैंसिल
रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 24 ट्रेनों को चार दिन पहले भी कैंसिल किया था। बताया गया कि ईस्ट कोस्ट रेलवे के भुवनेश्वर-मंचेश्वर और संबलपुर रेलवे स्टेशन के बीच काम होगा। जिसके कारण 19 से 30 अगस्त तक गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। यह ट्रेनें अभी शुरू नहीं हुई है कि रेलवे ने एक बार फिर से 20 ट्रेनों को कैंसिल करने का आदेश जारी कर दिया है। इसी बीच रक्षाबंधन भी है। लिहाजा यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था की भी कोई जानकारी नहीं दी है।