दुर्ग जिले में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे दो बदमाश गिरफ्तार, 40 पेटी गोवा जब्त

दुर्ग। दुर्ग जिले की कुम्हारी पुलिस शराब तस्करी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। नागपुर के रहने वाले दोनों बदमाश मध्यप्रदेश में निर्मित गोवा ब्रांड की शराब की तस्करी कर रहे थे। सूमो वाहन में 40 पेटी गोबा शराब भरकर दुर्ग की ओर आ रहे थे इस बीच पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 40 पेटी शराब व सूमो वाहन जब्त किया है। जब्त मशरुका की कीमत 7,21,200 रुपए बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

कुम्हारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसीसीयू की टीम को विशेष सूत्रों से पता चला की रायपुर से दुर्ग की ओर सूमो वाहन क्रमांक सीजी 16 सीबी 0813 में मध्यप्रदेश निर्मित शराब को अवैध रूप लाया जा रहा है। सूचना पर टीम द्वारा सूमो वाहन का पीछा कर वाहन में सवार आशीष बंसोड़ व शुभम बिसेन को पकड़ा गया। दोनों नागपुर के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से वाहन में 40 पेटी गोवा विस्की अंग्रेजी शराब मिला जिसके कोई वैद्य दस्तावेज नहीं थे।

आरोपियों के कब्जे से 40 पेटी गोवा विस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 48-48 पौवा कुल 1,920 पौवा जब्त किया गया। कुल शराब की मात्रा 345.600 वल्क लीटर कीमती 2,11, 200 रुपए है। सूमो वाहन कीमती 5 लाख रुपए भी जब्त किया गया। साथ ही पुराना विवो कंपनी का मोबाईल कीमती 10,000 रुपए कुल जुमला कीमती 7,21,200 रुपए जब्त किया गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना कुम्हारी से एएसआई अजय सिंह, प्रधान आरक्षक नंदलाल सिंह, आरक्षक बंदी सिंह, मनीष, यशवंत, ओमप्रकाश एवं एसीसीयू से एएसआई पूर्ण बहादुर, आरक्षक संतोष गुप्ता, अनुप शर्मा, पन्ने लाल, जुगनू सिंह, उपेन्द्र यादव, शिव मिश्रा, समीम खान एवं शहबाज खान की उल्लेखनीय भूमिका रही ।