भिलाई में 24 घण्टे में सामने आए डेंगू के 6 नए मरीज, कुल संख्या बढ़कर हुई 113
भिलाई। इन दिनों डेंगू विक्राल रूप लेता जा रहा है। छ्त्तीसगढ़ में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे है। पिछले 24 घंटे में डेंगू के 6 नए मरीज मिलने ये अब तक कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से भिलाई के टाउनशिप से डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए थे। इन 113 डेंगू मरीजों में भी 86 मरीज टाउनशिप से ही मिले हैं। इनमें से सिर्फ अकेले सेक्टर 2 में ही 47 मरीज मिले हैं। इन डेंगू मरीजों की संख्या में कुछ बच्चे भी शामिल है। डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए डोर-टू-डोर जांच शुरू कर दी गई है। पानी की बंद टंकियों में डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं। जिस वजह से लगातार दिनों-दिन डेंगू के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं।