अग्रवाल समाज द्वारा 500 राशन किट का निर्माण

0

राजनांदगांव। अग्रवाल सभा राजनांदगांव द्वारा कॅरोना वाइरस आपदा से निपटने के लिये अग्रसेन अन्नपूर्णा पैकेट 500 किट राशन का बनाया गया। साथ ही रेडी फूड के तहत 200 किट में पोहा, मुरमुरा, चना, नमक की एवं 200 किट में शक्कर, चाय, पत्ती, दूध पावडर, टोस्ट का किट बना जा कर वितरण किया जाना है। समाज द्वारा लगभग 100 राशन किट का वितरण किया जा चुका है। श्री अग्रसेन अन्नपूर्णा पैकेट प्रभारी शिवराज अग्रवाल ने बताया कि विश्व में फैली महामारी करोना के कारण भारत देश में लगे लाक डाउन से निम्न तबके के लोगों को भोजन पानी की व्यवस्था में तकलीफ आ रही को समझ कर स्थानीय अग्रवाल समाज ने इस समस्या को दूर करने का बीड़ा उठाया। और एक व्यक्ति के 20 दिन का सूखा राशन जिसमें दाल, चावल, सोयाबडी, चना, आलू, हल्दी, मिर्च, धनिया मसाले, तेल, साबुन इत्यादि का अग्रसेन अन्नपूर्णा पैकेट बना वितरण का जिम्मा लिया। इस कार्य में समाज के कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, पवन लोहिया, लोकेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, लक्ष्मण लोहिया, श्याम सुंदर अग्रवाल, अजय लोहिया, अग्रवाल नवयुवक मंडल के कृष्णा लोहिया, निकुंज अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, शुभम लोहिया, पंकज लोहिया मैनेजर मोहन यादव व दिनेश शर्मा का विशेष सहयोग मिल रहा है। अग्रवाल समाज के अनेकों समाजसेवी, उद्योगपति एवं व्यवसायी अग्रवाल बंधु व्यक्तिगत रूप से एवं विभिन्न एशोसियेशन के माध्यम से अलग-अलग राशि भेंट कर ही रहे है, वे अनेक माध्यम से सीधे सेवा कार्यो में भी लगे हुए है, किंतु अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के अंतर्गत अग्रवाल सभा राजनांदगांव द्वारा भी आप सभी के सहयोग से मानव सेवा के कार्य कर रहा है। अग्रवाल सभा के सचिव देवेन्द्र अग्रवाल ने इस हेतु दिए गए दान के लिए अपने दान दताओ का आभार व्यक्त किया है। अग्रवाल समाज सदा ही किसी भी विपदा के समय देश एवं प्रदेश के सभी जरूरत मंद नागरिको के साथ है। साथ ही तरह किट आगे भी तैयार कर वितरण किया जाता रहए कर करोना आपदा से निपटने में लगे रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स