रेडक्रास सोसायटी की बैठक संपन्न
राजनांदगांव। कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी राजनांदगांव के निर्देशानुसार नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण एवं महामारी के विस्तार को रोकने के लिए भारतीय रेडक्रास सोयायटी की कार्यकारिणी एवं वालेंटियर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा रेडक्रास सोयायटी राजनांदगांव के सचिव डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए रेडक्रास एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम जिला प्रशासन के साथ काम कर ही है। उन्होंने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूकता करने के लिए रेडक्रास के वालेंटियर एवं सदस्यों को आगे आकर प्रयास करना बहुत जरूरी है। लोगों में आपस में दूरी रखने, बार-बार साबुन से हाथों को धोने, मास्क लगाने, बार-बार मुंह-आंख-नाक में हाथ न लगाने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही मोहल्ले एवं घर के आस-पास समूह बनाकर न खड़े होने, नागरिकों को घर पर ही रहने तथा अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही घर से सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक छूट के दौरान ही बाहर निकलने के लिए जागरूक करने कहा गया है। उन्होंने बताया कि जिला राहत आपदा कोष के साथ ही भारतीय रेडक्रास सोयायटी राजनांदगांव में भी राशि दान के रूप में जा सकती है। जिसके लिए रेडक्रास के सह सचिव सुशील जैन (मोबाईल नंबर 940618031) एवं जिला संगठन प्रदीप शर्मा (मोबाईन नंबर 9907140009) के पास चेक जमा करा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। रेडक्रास सोयाटी में दान करने वालों को इनकम टैक्स में धारा 80 जी के तहत 100 प्रतिशत छूट का प्रावधान है। बैठक में प्रकाश सांखला, सह सचिवश्री सुशील जैन, डॉ. अलीम सिद्धीकी, हेमंत तिवारी, ज्ञानचंद बाफना, अशोक मोदी, सतीश वैष्णव, जिला संगठन प्रदीप शर्मा एवं डीपीएम गिरीश कुर्रे उपस्थित थे।