विभिन्न संगठन, समाजसेवी, समुदाय, व्यापारी गण जरूरतमंदों को कर रहे हैं भोजन वितरण, चाय बैंक वाली संस्था ने वितरण किया चाय

शेयर करें

दुर्ग. नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्थलों में भूखे, गरीब,लाचार, भिक्षुक इत्यादि जरूरतमंद लोगों को विभिन्न संगठन, समुदाय, संस्था, व्यापारी गण आदि भोजन उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं इसके साथ ही ऑक्सीजोन चाय बैंक के द्वारा ऐसे लोगों के लिए चाय पिलाने का कार्य भी किया जा रहा है। लॉक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसके लिए विभिन्न समाजसेवी ने इस विकट परिस्थिति में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है और भूखे लोगों को पका हुआ भोजन दोनों समय प्रदान कर पुण्य के भागी बन रहे हैं। यह शहर के असली हीरो हैं जो ऐसे मुश्किल समय में असहाय लोगों की मदद कर भूख मिटाने का कार्य कर रहे हैं। रोटी बैंक वालों ने लगभग 100 गरीब लोग जो फुटपाथ के आसपास गुजारा करते हैं उन्हें खाना खिला रहे हैं, फील परमार्थ फाउंडेशन के द्वारा 150 पैकेट खाना बनाकर सुबह एवं शाम जरूरतमंदों को वितरण किया जा रहा है, नगर पालिक निगम भिलाई से अक्षय पात्र के माध्यम से बने हुए भोजन को जरूरतमंदों के लिए प्रत्येक जोन क्षेत्र में भेजा जा रहा है आज जोन क्रमांक 1 के लिए 200 पैकेट, जोन क्रमांक 2 के लिए 200 पैकेट, जोन क्रमांक 3 क्षेत्र के लिए 200 पैकेट, जोन क्रमांक 5 क्षेत्र के लिए 90 पैकेट एवं जोन क्रमांक 4 क्षेत्र के लिए 360 पैकेट भोजन जरूरतमंदों को वितरण करने के लिए उपलब्ध कराया गया! चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं संदीप अग्रवाल, भिलाई रिफॉर्मर सोसाइटी द्वारा भी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। भूखे लोगों के लिए ऐसे लोग मददगार बनकर उभर रहे हैं और निस्वार्थ भाव से लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।

You cannot copy content of this page