होम डिलीवरी का लाभ ले रहे लोग
दुर्ग. उचित मूल्य दुकानों में राशन ले रहे लोगो के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की गई है। निगम भिलाई क्षेत्र के लिए किराना एवं दुग्ध सामग्री को घरों तक पहुंचाने के लिए नोडल अधिकारी सहित वॉलिंटियर नियुक्त किए गए हैं। कोई भी नागरिक अब होम डिलीवरी के लिए इनसे संपर्क कर सकते हैं। जोन वार सूची तैयार की गई है। भिलाई क्षेत्र में मेडिकल सेवाओं के लिए इनसे संपर्क कर दवाइयां प्राप्त कर सकते हैं। इसका काफी अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है। निगम ने हर क्षेत्र में वालंटियर बना दिये है। जरूरत के सामान के पैकेट भी तैयार करा लिए गए हैं। वालंटियर को इसे क्रय करने के लिए राशि भी निगम द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। वो फोन आते ही मिनटों में घर पहुंच सेवा उपलब्ध करा रहे हैं। दवाई की प्रेस्क्रिप्शन भी लोग व्हाट्सअप से वालंटियर को भेज रहे हैं और उन्हें दवा उपलब्ध हो जा रही है। कलेक्टर ने विशेष रूप से सब्जी जैसी सेवाओं को ठेले के माध्यम से भेजने पर जोर दिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के निर्देश और प्रशासन द्वारा सतत मॉनिटरिंग पश्चात सब्जी उचित दरों पर घर मे ही उपलब्ध हो जा रही है। नगर निगम भिलाई उपायुक्त श्री तरुण लहरे ने इसी तरह वालंटियर के माध्यम से सब्जी मंगाई और उन्हें पेमेंट किया। भीड़ की आशंका को देखते हुए सब्जी बाजार संक्रमण का क्षेत्र बनने की आशंका हो सकती है। इस तरह से सब्जी मंगाए तो उचित दर में सब्जी भी मिलेगी, संक्रमण की आशंका से भी बचेंगे और आपका फ्यूल भी बचेगा।