लॉक डाउन होने के कारण असहाय लोगों को घर पर ही मिल रही दवाई, सब्जियां एवं राशन सामग्री, वॉलिंटियर पहुंचा रहे हैं घरों तक सामग्री

0

दुर्ग. लॉक डाउन होने के कारण जो व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकल कर पा रहे हैं तथा जिन्हें राशन दवाई एवं सब्जियों की अत्यंत आवश्यकता है वह अब इस कार्य के लिए नियुक्त जोन के नोडल अधिकारी तथा वॉलिंटियर को सीधे संपर्क कर ऐसी सामग्री या प्राप्त कर सकते हैं। वॉलिंटियर के कार्य में कुछ महिलाएं भी शामिल है जो इस कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रही है। जैसे ही लोगों से मांग की सूची प्राप्त होता है वैसे ही वॉलिंटियर तत्काल रुप से सेवा देने के लिए सतर्क हो जाते हैं और सामग्री घरों तक पहुंचा देते हैं। लोगों ने भी कहा शुक्रिया वॉलिंटियर इस कठिन परिस्थिति में घर पहुंच सेवा मिल रही है। भिलाई क्षेत्र में वॉलिंटियर सक्रिय रुप से कार्य कर रहे हैं जोन क्रमांक 1 क्षेत्र के जुनवानी, मकान क्रमांक 19 के भागा बाई साहू के यहां दवाई, आर्यनगर कोहका एवं नेहरू नगर ब्लॉक नंबर 27 में राशन सामग्री, नेहरू नगर पूर्व में केके श्रीवास्तव के यहां कच्चा चावल, सुपेला में चंदा कोटवानी के यहां राशन, जुनवानी ग्रीन वैली में सुरेश शर्मा के यहां राशन वार्ड 8 मे सब्जी, वार्ड क्रमांक 12 में जरूरतमंदों को खाना वितरण, राधिका नगर में राशन सामग्री इसी प्रकार जोन क्रमांक 2 क्षेत्र में वार्ड 10 शांति नगर में सब्जी, वार्ड क्रमांक 26 में राशन, जोन क्रमांक 3 छेत्र के सेक्टर 2 में राशन सामग्री, वार्ड क्रमांक 50 एवं वार्ड क्रमांक 23 में राशन सामग्री पहुंचाई गई, जोन क्रमांक 4 क्षेत्र के खुर्सीपार में ठेला चलाने वाले लोगों को वॉलिंटियर के द्वारा राशन पहुंचाया गया, जोन क्रमांक 5 क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 65 सड़क नंबर 29, वार्ड नंबर 67, सेक्टर 2 एवं सेक्टर 6 में राशन सामग्री वालंटियर द्वारा पहुंचाई गई! इसके अलावा भी अन्य स्थलों पर लोगों की मांग अनुसार अति आवश्यक सामग्री पहुंचाने का कार्य वॉलिंटियर के द्वारा किया जा रहा है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न जोन क्षेत्रों के रहवासियों के लिए जो लॉक डाउन होने के कारण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, बुजुर्ग है, असहाय है या बाहर से आकर रह रहे हैं और कोई सामग्री या दवाइयां लाने वाला नहीं है ऐसे जरूरतमंदों को होम डिलीवरी के माध्यम से सामग्री पहुंचाने का कार्य निगम क्षेत्र में नियुक्त किए गए वॉलिंटियर कर रहे हैं जो कि पार्षदों के माध्यम से उनसे समन्वय बनाकर कार्य करेंगे, पार्षदों को भी वॉलिंटियर की सूची प्रदान कर दी गई ताकि जरूरतमंदों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसके अतिरिक्त इनसे फीडबैक लेने के लिए तथा मानिटरिंग करने के लिए लिए प्रत्येक जोन क्षेत्र के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने जोन क्रमांक 1 क्षेत्र के लिए रेवती रमन शर्मा मोबाइल नंबर 96301-97919, जोन क्रमांक 2 क्षेत्र के लिए श्वेता वर्मा मोबाइल नंबर 92851-07963, जोन क्रमांक 3 क्षेत्र के लिए पुरुषोत्तम सिन्हा मोबाइल नंबर 88179-10823, जोन क्रमांक चार क्षेत्र के लिए शंकर सुमन मरकाम मोबाइल नंबर 90397-74775 तथा जोन क्रमांक 5 क्षेत्र के लिए श्वेता महेश्वर मोबाइल नंबर 88173-35877 पर भी संपर्क कर सकते हैं! वॉलिंटियर को कार्य के दौरान उन्हें मास्क पहने सुरक्षा उपायों को अपनाने, समय-समय पर हाथ को बार बार धोने लोगों से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स