BREAKING NEWS: दुर्ग में पत्नी के साथ मिलकर बेटे ने करी मां की हत्या, एक दिन पहले मिला था शव, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले आरोपी बेटे व बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को बुजुर्ग महिला की खून से लथपथ लाश मिली थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच की। शुरुआती जांच के बाद इनका पहला शक बुजुर्ग महिला के बेटे व बहू पर ही था। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मंगलवार को मोहन नगर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया।

 

मोहन नगर पुलिस ने बताया कि सोमवार को शक्ति नगर में एक 80 साल की बुजुर्ग महिला की लाश मिली । महिला की खून से लथपथ मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की पहचान रूखमणी चंद्राकर के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला कि रविवार देर रात महिला का बेटे-बहू के साथ काफी झगड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इधर पूछताछ में बेटा-बहू सही जानकारी नहीं दे रहे थे। इसके बाद पुलिस ने लखन चन्द्राकर एवं उसकी पत्नि द्रौपती चन्द्राकर को हिरासत में लिया गया।

सीएसपी मणीशंकर चन्द्रा ने बताया कि पूछताछ में मृतका के बेटे लखन चन्द्राकर एवं उसकी पत्नि द्रौपती चन्द्राकर अपना अपराध स्वीकार किया है। दरअसल दोनों पुस्तैनी मकान अपने नाम पर करना चाहते थे। इसके लिए बेटे व बहू अक्सर महिला से विवाद करते रहते थे। रविवार रात को भी दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था। विवाद के बाद दोनों ने मिलकर बेरहमी से बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। दोनों के खिलाफ धारा 302, 120 वी, 201, 34 के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

इस पूरी कार्रवाई में मोहन नगर थाना प्रभारी विजय यादव, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, उप निरीक्षक शिशुपाल चन्द्रवंशी, प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा, महिला प्रधान आरक्षक मोनिका, प्रधान आरक्षक शाहिद खान, आरक्षक अभिषेक यादव, सचिन सिंह, विश्वजीत टंडन, सकील खान, तारकेश्वर साहू, महिला आरक्षक शशिकला देशमुख, एसीसीयू के एएसआई राजेश पांडे, प्रधान आरक्षक शिव तिवारी, आरक्षक जगजीत सिंह, तिलेश्वर राठौर, सनत भारती, नरेन्द्र सहारे, चित्रसेन साहू एवं शोभित सिन्हा का उल्लेखनीय योगदान रहा।

रीसेंट पोस्ट्स