इटली के इस गांव में घुस नहीं पाया कोरोना

शेयर करें

रोम। इटली का एक गांव ऐसा भी है, जो कोरोना वायरस से पूरी तरह बचा हुआ है। इटली के पूर्वी क्षेत्र पियोदमॉन्ट में स्थित तुरीन शहर के इस गांव का नाम ‘मोंताल्दो तोरीनीज’ है। यहां लोगों का मानना है कि ‘जादुई पानी’ की वजह से कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं आया। मालूम हो ‎कि पूरी दुनिया में किलर कोरोना वायरस की वजह से अभी तक सबसे अधिक जानें इटली में गई हैं। इटली में लगभग 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख पांच हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। लोगों का कहना है कि इसी पानी ने नेपोलियन बोनापार्ट के सैनिकों का निमोनिया तक ठीक हो गया था। मोंताल्दो तोरीनीज गांव तुरीन से लगभग 19 किलोमीटर की दूरी पर है। तुरीन में शनिवार को कोरोना संक्रमण के लगभग 3,658 मामले सामने आए। वहीं, पियोदमॉन्ट इलाका बुरी तरह प्रभावित है और यहां 8,206 लोग संक्रमित हैं।पियोदमॉन्ट के मेयर ने सर्गेई गियोत्ती ने बताया कि यहां की स्वच्छ हवा और कुएं के पानी की वजह से सभी पूरी तरह ठीक हो गए। उन्होंने बताया, ‘संभवतः कुएं के पानी की वजह से ऐसा हुआ।’ उन्होंने बताया कि यहां से कई लोग तुरीन जाते हैं, जहां कोरोना महामारी फैली है, लेकिन स्वच्छ हवा और स्वस्थ जीवनशैली की वजह से यहां कोरोना नहीं फैल पाया। उन्होंने लोगों को जागरूक किया और सभी परिवारों को मास्क बांटे। उन्होंने बताया, ‘मैंने गांव के लोगों को रोज हाथ साफ करने और लोगों के सीधे संपर्क में न आने को लेकर जागरूक किया। यह गांव इस इलाके का पहला क्षेत्र है, जहां सभी परिवारों को मास्क बांटे गए।’ ऐसा माना जाता है कि 720 लोगों की आबादी वाले मोंताल्दो तोरीनीज गांव के कुएं का पानी नेपोलियन की सेना को ठीक करने में मददगार साबित हुआ था।

You cannot copy content of this page