कांग्रेस उम्मीदवारों की टिकट को लेकर बड़ी खबर, इन 31 सीटों के उम्मीदवारों के नाम तय!

रायपुर। विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है। जहां एक ओर पक्ष-विपक्ष के नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता को रिझाने में लगे हुए हैं तो दूसरी ओर उम्मीदवारी कर रहे नेताओं की दिल्ली दौड़ भी शुरू हो चुकी है। लेकिन इस बीच शुक्रवार देर रात कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं के नाम पर चर्चा हुई।

वहीं, बैठक से पहले स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची पर कल दिल्ली में बैठक हुई है। दिल्ली में 10 से 12 घंटे तक नामों पर चर्चा की गई। नेट्टा डिसूजा, एल हनुमंथा ने सभी जिलों का दौरा कर जो रिपोर्ट सौंपी है, उसी के आधार पर प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ नेताओं के साथ भी नाम पर रायशुमारी होगी।

इन कांग्रेस प्रत्याशिओ का नाम लगभाग तय:-

  • भूपेश बघेल, पाटन
  • TS सिंहदेव, अंबिकापुर
  • ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण
  • रविंद्र चौबे, साजा
  • मो अकबर, कवर्धा
  • शिव डहरिया, आरंग
  • अमरजीत भगत, सीतापुर
  • गुरु रुद्रकुमार, नवागढ़
  • कवासी लखमा, कोंटा
  • उमेश पटेल, खरसिया
  • मोहन मरकाम, कोंडागांव
  • जय सिंह अग्रवाल, कोरबा
  • अनिला भेड़िया, डौंडीलोहारा
  • चरणदास महंत, सक्ती
  • संतराम नेताम, केशकाल
  • अरुण वोरा, दुर्ग शहर
  • अमितेश शुक्ला, राजिम
  • धनेंद्र साहू, अभनपुर
  • विकास उपाध्याय, रायपुर पश्चिम
  • गुलाब कमरो,भरतपुर सोनहट
  • दलेश्वर साहू, डोंगरगांव
  • द्वारिकाधीश साहू, खल्लारी
  • आशीष छाबड़ा, बेमेतरा
  • विक्रम मंडावी, बीजापुर
  • उत्तरी जांगड़े, सारंगढ़
  • लखेश्वर बघेल, बस्तर
  • रामपुकार सिंह, पत्थलगांव
  • लालजीत राठिया, धर्मजयगढ़
  • पुरषोत्तम कंवर, कटघोरा
  • शैलेश पांडे, बिलासपुर
  • विनोद चंद्रकार, महासमुंद

कांग्रेस की पहली संभावित लिस्ट में भिलाई से देवेंद्र यादव का नाम नहीं होने की खबर है। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से देवेंद्र यादव कांग्रेस के विधायक हैं। वे भिलाई नगर निगम के महापौर भी रह चुके हैं। महापौर और विधायक रहने के दौरान देवेंद्र यादव का कार्यकाल सराहनीय है।

देवेंद्र यादव पिछले कुछ दिन पूर्व पूरे विधानसभा क्षेत्र की यात्रा को लेकर सुर्खियों में भी रह रहे थे। युवा होने की वजह से युवा वर्ग की अच्छी टीम भी उनके साथ है। लेकिन देवेंद्र यादव अगले विधानसभा के चुनाव में दोबारा कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे या नहीं इस पर कांग्रेस हाई कमान अभी तक अंतिम निर्णय नहीं ले पाया है। इसका मुख्य कारण देवेंद्र यादव के विरुद्ध की गई ED की कार्यवाही के बाद उन्हें आरोपी बनाया जाना है। कांग्रेस हाई कमान इससे उत्पन्न हुई स्थिति को लेकर विचार विमर्श कर रही है। इसके बाद ही देवेंद्र यादव की उम्मीदवारी पर निर्णय होगा। वहीं विधायक देवेंद्र यादव के समर्थक इस बात को लेकर आशावान है कि पार्टी उन्हें अगले चुनाव में फिर से मौका देगी। भिलाई नगर विधानसभा के लिए कांग्रेस की टिकट को लेकर उत्सुकता का माहौल बना हुआ है।

रीसेंट पोस्ट्स