बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर 4 का मैच, जानिए आज कितने ओवर का होगा मुकाबला
न्यूज रूम: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर 4 का मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जा रहा है। मैच में भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए ही थे कि तभी बारिश शुरू हुई। बारिश के चलते मैच में रुका और फिर गीली आउटफील्ड के चक्कर मैच शुरू ही नहीं हो पाया। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है और आज मैच वहीं से शुरू होगा जहां खत्म हुआ था। भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से मैच शुरू होना है, लेकिन कोलंबो में आज भी सुबह से बारिश हो रही है। अगर यह मैच आज भी पूरा नहीं हो सका, तो भारत और पाकिस्तान दोनों को एक-एक प्वॉइंट्स बांटने पड़ जाएंगे।