24वां ग्रैंड स्लैम जीतने के साथ नोवाक जोकोविच ने लगाई रेकॉर्ड की झड़ी
नई दिल्ली : सर्बिया के स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने रविवार को यूएस ओपन 2023 में महारेकॉर्ड बनाते हुए इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है। जोकोविच ने डेनियल मेदवेदेव को सीधे सेटों में हराते हुए चौथा यूएस ओपन और 24वें ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इसके साथ ही 36 वर्षीय नोवाक जोकोविच 6-3, 7-6 (7/5) और 6-3 से जीत दर्ज करते हुए ओपन युग में न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा उम्र के पुरुष चैंपियन बन गए। उन्होंने सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में मार्गरेट कोर्ट के सर्वकालिक रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इतना ही नहीं जोकोविच एक सीज़न में चार बार तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। नोवाक जोकोविच ने आर्थर ऐश स्टेडियम में शानदार तरीके से दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी के रूप में वापसी की है।
जोकोविच और मेदवेदेव के बीच खेला गया यूएस ओपन का खिताबी मुकाबला तीन घंटा और 17 मिनट तक चला। जोकोविच ने पहले सेट को आसानी से अपने नाम किया। वहीं, दूसरे सेट में मेदवेदेव ने कड़ी चुनौती दी। दूसरा सेट 1 घंटे 44 मिनट तक चला और कुछ ऐसे क्षण भी आए, जब जोकोविच लड़खड़ाते दिखे। हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और टाईब्रेकर में इस सेट को भी जीत लिया। लगातार दो सेट के बाद तीसरा सेट भी जोकोविच ने आसानी से जीतते हुए चौथा अमेरिकी ओपन खिताब जीत लिया।