कांग्रेस ने 4 समितियों का किया गठन: कोर कमेटी में कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश सहित इन नेताओं को मिली जगह, देखें पूरी लिस्ट..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अलग-अलग कई कमेटियों का गठन किया है। सोमवार को पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन कमेटियों का गठन कर इनपर चुनाव जीताने की जिम्मेदारी सौंपी है। खड़गे ने कोर कमेटी, इलेक्शन कैंपेन कमेटी, कम्युनिकेशन कमेटी और प्रोटोकाल कमेटी बनाई है।

इस संबंध में कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार कोर कमेटी में 7, इलेक्शन कैंपेन कमेटी में 74, कम्युनिकेशन कमेटी में 15 और प्रोटोकाल कमेटी में 25 नेताओं को जगह दी गई है। कोर कमेटी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, स्पीकर चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और मंत्री शिवकुमार डहरिया शामिल हैं।

देखें पूरी सूची:-