एशिया कप 2023: कोहली और राहुल के दमदार शतक के बाद, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दिया 357 रनों का टारगेट

कोलंबो: एशिया कप 2023 के सुपर 4 का तीसरा मुकाबला इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है। बारिश के कारण निर्धारित शेड्यूल (रविवार) पर मैच खत्म नहीं हो सका और अब इसे रिजर्व डे पर खेला जा रहा है। आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बारिश के कारण जब खेल रुका तो उस समय भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बनाए थे और आज मैच दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण ऐसा नहीं हो सका। रिजर्व डे पर मैच 4 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ है और पूरे 50-50 ओवर का खेला जाएगा। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लोकेश राहुल बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।

भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने दमदार पारियां खेलीं| राहुल ने अपना छठा और कोहली ने 47वां वनडे शतक जमाया| राहुल ने 106 गेंदों पर 111 और कोहली ने 94 बॉल पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली| दोनों के बीच 194 गेंदों पर 233 रनों की साझेदारी हुई| केएल राहुल ने 6 महीने बाद वापसी पर शतक जड़ दिया है। उन्होंने 100 गेंद में 100 रन बनाए। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वनडे में 13000 रन पूरे कर लिए हैं। वनडे में ये उनका 47वां शतक है। उन्होंने 103 गेंद में शतक पूरा किया।