पुलिस की अनूठी पहल: महिला थाने में दिखाए जा रहे पारिवारिक महत्व वाले VIDEO से कई परिवार टूटने से बचे

बिलासपुर: नशे के कारण बिखर रहे परिवारों को निजात अभियान के तहत पुलिस वीडियो के माध्यम से नशे से दूर रहने की सीख दे रही है| इससे हर माह दर्जनों परिवार टूट कर बिखरने से बच रहे| लड़ाई झगड़े तो परिवार में होते हैं पर अपनों का साथ नहीं छोड़ते, इसी बात को महिला थाना बिलासपुर के परिवार परामर्श केंद्र में चरितार्थ किया जा रहा है|

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इसके लिए बाकायदा परिवारों को प्रोजेक्टर से लघु फिल्म के माध्यम से यह भी दिखाया जा रहा है कि कैसे छोटी-मोटी गलतियों के कारण आपसी कलह होती है और इसमें बच्चे पिस जाते हैं, जबकि उनकी कोई गलती नहीं होती है| प्रायः यह देखने में आता है कि परिवारों में लड़ाई पति के नशे के आदी होने के कारण ही होता है| बिलासपुर पुलिस के निजात कार्यक्रम के माध्यम से भी उनको समझाइश दी जा है कि नशा परिवार में कलह का प्रमुख वजह है|

ऐसे परिवार, जिसमें आपसी मन मुटाव था और उन्हें महिला परिवार परामर्श केंद्र में आपसी समझाइश दी गई और परिवार के महत्व वाले वीडियो, गाने आदि दिखाए गए, उसके बाद खुशी-खुशी समझौता होकर घर गए हैं| कई बार जहां पति पत्नी में विवाद में परिजनों का रोल रहता है, पूरे परिवार को एक साथ बैठाकर वीडियो दिखाया जाता है| बहुतों बार ऐसे भावनात्मक फिल्मों का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है|

रीसेंट पोस्ट्स