भारत Vs पाकिस्तान एशिया कप 2023: डूब गया पाकिस्तान! हार के बाद उठाया बड़ा कदम
न्यूज रूम: विराट कोहली और लोकेश राहुल के नाबाद शतक और दोनों के बीच अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद कुलदीप यादव की फिरकी के जादू से भारत ने वर्षा से प्रभावित एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में सोमवार को यहां पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया| पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है| भारत के 357 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप (25 रन पर पांच विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने 32 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गयी|
वनडे में भारत की ये रनों के लिहाज से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है| हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा कदम उठाते हुए 2 खिलाड़ियों को कवर के तौर पर टीम से जोड़ा है| दरअसल, हारिस रऊफ भारत के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे| उन्होंने रिजर्व डे को तो गेंदबाजी ही नहीं की| वहीं, नसीम शाह भी बल्लेबाजी को नहीं उतरे| ऐसे में पाकिस्तान ने शाहनवाज दहानी और जमान खान को कवर के तौर पर श्रीलंका बुलाया है|