भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराया, फ़ाइनल में बनाई जगह

न्यूज रूम: एशिया कप के सुपर-4 राउंड का चौथा मुक़ाबला गत चैम्पियन श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच लोस्कोरिंग मुक़ाबले में श्रीलंका दुनिथ वेलालगे ने शनादर ऑलराउंडर प्रदर्शन के बावजूद यह मुक़ाबला 41 रन से हार गया। इस जीत के साथ भारत एशिया कप 2023 के फ़ाइनल में पहुंच गया है। भारत ने इससे पहले एशिया कप के 10 बार फाइनल खेले हैं| 10 फाइनल खेलते हुए भारत ने अभी तक 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है| टीम इंडिया की नजरें अब एशिया कप के आठवें खिताब पर है| वहीं श्रीलंका को फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए अब पाकिस्तान से हर हाल में जीतना होगा।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 213 रन बनाए। इस आसान लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम के कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वे उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाये और पूरी टीम 41.3 ओवर में 172 रन बनाकर ढेर हो गई।

भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार, रवीन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने दो- दो, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज ने एक -एक विकेट झटके। मैच के 47वें ओवर में बारिश ने खलल डाला जिसके कारण मैच लगभग 50 मिनट तक रुका रहा|