जी20 से लौटे जस्टिन ट्रूडो की कनाडा मीडिया उड़ा रही खिल्ली
न्यूज रूम: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले वह जी20 शिखर सम्मेलन में अलग-थलग पड़े। फिर समिट में ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन्हें पाठ पढ़ाया और जब वो नई दिल्ली से वापस जाने लगे तो आखिरी वक्त में उनके विमान ने भी धोखा दे दिया। विमान में तकनीकी समस्या के कारण करीब ढाई दिन तक कनाडाई पीएम यूं ही बिना काम के नई दिल्ली में पड़े रहे।
जब तीसरे दिन कनाडा से उनका विमान आया, तब तक उनका पहला विमान भी ठीक हो गया| एक सूत्र ने बताया कि विमान ने मंगलवार अपराह्न करीब एक बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी| केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ट्रूडो को विदा करने के लिए हवाईअड्डे पर मौजूद थे| तब तक भारत से लेकर कनाडा तक की मीडिया में उनकी फजीहत हो चुकी थी।
अब जब पीएम ट्रूडो अपने वतन वापस पहुंच गए हैं, तब भी कनाडा की मीडिया उन्हें न सिर्फ बुरा-भला सुना रही है बल्कि विदेश नीति के मोर्चे पर उन्हें विफल करार दे रही है।
कनाडा के मशहूर अखबार के अनुसार ट्रूडो भारत के प्रधान मंत्री के साथ एक छोटे भाई की तरह व्यवहार कर रहे थे, जैसे कि मोदी किसी निम्न देश के नेता हों। ट्रूडो यह भी भूल गए कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है|