जुए में दो लाख हरने के बाद पति ने पत्नी को दांव पर लगाया, कहा- दोस्त को खुश कर दोगी…

gamblinggamblersarrest

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। ये घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में बुलेट या फिर ढाई लाख रुपये देने की मांग करते थे। पति घर में जुआ कराकर जुआरियों से रुपये वसूलता था। पूरी रात जुआरी उनके घर में शराब पीकर जुआ खेलते और गाली-गलौज करते थे। उन्होंने विरोध किया तो जान से मारने की नीयत से कमरे में बंद कर दिया। फिर उसका पति जुएं में दो लाख रुपये हार गया। इसके बाद वह एक व्यक्ति को उनके कमरे में लेकर आया और कहा कि इसे खुश कर दोगी तो यह दो लाख रुपये माफ कर देगा।

इस पर उन्होंने अपनी बच्ची को लेकर वहां से भागने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों ने पकड़ लिया और कमरे में बंधक बनाकर मारपीट की। देवर ने भी उनसे छेड़छाड़ की और फिर पीटकर घर से भगा दिया। तब से ही वह अपने मायके में रह रही हैं। प्रेमनगर पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति, ससुर, सास और देवर के खिलाफ थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।