पश्चिम बंगाल से छत्तीसगढ़ में चांदी की तस्करी: दुर्ग पुलिस ने 90 लाख के 127 किलोग्राम चांदी के आभूषण किया जब्त

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने सोने चांदी की तस्करी रोकने में बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने दुर्ग से एक युवक को 127 किलोग्राम चांदी के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया है। युवक जब चांदी से संबंधित वैद्य दस्तावेज नहीं दे पाया तो पुलिस ने उसे जब्त कर युवक को गिरफ्तार किया है।

दुर्ग कोतवाली थाने के टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी एक प्रकाश सिंह नाम का आदमी है, जो कि अवैध सोने चांदी के आभूषणों की तस्करी करता है। यह भी जानकारी मिली थी कि युवक बाहर से चांदी मंगाता है और दुर्ग के सराफा व्यापारियों से आर्डर लेकर उन्हें सप्लाई करता है। कोतवाली पुलिस ने एसपी दुर्ग के निर्देश पर एक टीम गठित की और दुर्ग के  मकान में रेड मारी। पुलिस ने वहां से लगभाग 90 लाख रुपए कीमत की 127 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किया है। इस मामले में चार संदेहियों को भी हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Smuggling of silver from West Bengal to Chhattisgarh | 90 लाख की चांदी के साथ चार अरेस्ट, पुलिस ने घर पर की थी छापेमारी - Dainik Bhaskar

पश्चम बंगाल से करता था चांदी की तस्करी
पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रकाश का पश्चम बंगाल में रहने वाले सुब्बू सिंह से संपर्क था। सुब्बू सिंह प्रकाश को वहां से चांदी के आभूषण भेजता था और दुर्ग में उसे सप्लाई करवाता था। इतनी मात्रा में चांदी बेचने के बाद भी वो लोग न तो कोई इनकम टैक्स देते थे और न ही उनके पास जीएसटी नंबर था। पुलिस ने मामले की जांच के लिए जीएसटी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी मामले की जांच के लिए पत्र लिखा है।