शराबियों के लिए खुशखबरी! छत्तीसगढ़ में कभी नहीं होगी शराबबंदी, जानिए आबकारी मंत्री ने क्या कहा…

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराबबंदी के मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वे इसे समर्थन नहीं करते हैं। कवासी लखमा ने कहा कि वे पांच साल से सरकार में मंत्री रहे हैं और जहां भी जाते हैं, वहां उन्हें शराब दुकान खोलने के आवेदन मिलते हैं, लेकिन उन्हें कभी भी शराब दुकान बंद करने के आवेदन नहीं मिले। वे इस बात की भी गारंटी देते हैं कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी कभी नहीं होगी।

कवासी लखमा ने मीडिया से चर्चा में शराबबंदी को लेकर भी बात की और उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान 2 महीने के लिए शराब दुकानें बंद कर दी गई थी, जिससे दूसरी शराब पीने से रायपुर और बिलासपुर में 6-6 लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने शराबबंदी के विरोध में अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस दिन छत्तीसगढ़ में दारू बंद होगा, तो बड़े लोग बिहार-झारखंड से ले आएंगे और गुजरात में घर में पहुंचाकर दारू दिया जाएगा। यहां भी बड़े लोग यूपी से लाएंगे, आंध्र से लाएंगे। कवासी लखमा ने कहा कि गरीब आदमी जेल जाने वाला नहीं है और उन्होंने इसे राजनीति के रूप में नहीं चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ये सब पसंद नहीं है और इसके बजाय वे उपयोगी कार्यों की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।