राहुल गांधी का 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरा, तखतपुर में सभा को करेंगे संबोधित

बिलासपुर | छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी उत्सव की तैयारीयों के बीच, कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे का आयोजन किया गया है। राहुल गांधी अपने दौरे का आगाज़ 25 सितंबर को तखतपुर विधानसभा में सभा को संबोधित करके करेंगे, जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वहीं आमसभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी 28 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं और उनका भारी समर्थन दौर के सभी प्रमुख घटकों में महत्वपूर्ण हो सकता है।इसके साथ ही, कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की पहली बैठक 25 सितंबर को होने वाली है, और इसमें चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी। समिति की अध्यक्षता स्पीकर डॉ. चरणदास महंत द्वारा की जाएगी, और इसमें प्रमुख व्यक्तित्व जैसे की PCC प्रभारी कुमारी शैलजा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल में हुए इस उत्सव और दौर में कांग्रेस पार्टी की स्थिति को मजबूत बनाने का प्रयास हो सकता है।”