चावल व्यापारी से 14 लाख की धोखाधड़ी, 420 का मामला दर्ज

रायपुर | सत्या एग्रोटेक के सेवाराम ने एक धोखाधड़ी की घटना का सामना किया है, जिसमें उन्होंने कल्पेश चोटवानी और राजीव सोनी के साथ किया गया सौदा का आरोप लगाया है। इस मामले के बारे में थाना धरसींवा में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है, जिसमें उनके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप दर्ज किए गए हैं।

मामले का संक्षेप:
सत्या एग्रोटेक के सेवाराम ने बताया कि तीन महीने पहले, 11 जून को, उन्होंने कल्पेश चोटवानी और राजीव सोनी के साथ 5 ट्रक चावल खरीदने के सौदा किया था। सौदे के मुताबिक, सेवाराम ने उन्हें 31,58,530 रुपए का एडवांस दिया था।

धोखाधड़ी का आरोप:
हालांकि, इन तीन महीनों के दौरान, कल्पेश और राजीव ने केवल दो ट्रक चावल भेजे और सेवाराम के पास भेजे गए एडवांस का पूरा खात्मा किया। सेवाराम ने बार-बार चावल भेजने का वादा किया, लेकिन उन्होंने न चावल भेजे और न ही 14,69,806 रुपए का एडवांस लौटाया।

पुलिस कार्रवाई:
अंततः सेवाराम ने बीती शाम धरसींवा थाने में इस धोखाधड़ी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी के आरोप में धारा 420, 409, और 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। धोखाधड़ी के इस मामले में पुलिस कर्मचारियों द्वारा गहरी जांच की जा रही है, ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जा सके।

रीसेंट पोस्ट्स