Durg हुआ ‘पानी-पानी’ , देखें पूरा Video
दुर्ग (चिंतक)। दुर्ग जिले में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते शिवनाथ नदी उफान पर है। दुर्ग शहर समेत अन्य शहरों की प्यास बुझाने वाली शिवनाथ का जल स्तर 6 फीट से बढ़ चुका है। जब दैनिक चिंतक के संवाददाता शिवनाथ नदी के महमरा अनिकट पहुँचे तब देखा कि सुरक्षा का हाल कितना खस्ता है। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के चलते अनिकट जाने वाले गेट को बंद किया हुआ है।
लेकिन अनेक लोग फेंस के भीतर देखे गए हैं। शिवनाथ नदी दुर्ग शहर की एकमात्र नदी है जिसके कारण यहाँ प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन लगा रहता है। दिन प्रतिदिन शिवनाथ नदी के तट पर हादसों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासन अब भी लापरवाही बरत रहा है। यदि फिर से कोई घटना घटित होती है, तो इसका जवाबदार कौन होगा, यह एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है।
पद्मनाभपुर स्थित मां सत्रूपा शीतला सब्जी मंडी में बढ़ते पानी के चलते हाल इतना बेहाल है कि सब्जी विक्रेता सड़क पर सब्जी बेचते पाए जा रहे हैं। इस वजह से सड़क से गुज़रने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ आधी सड़क तक पानी भरा हुआ है, वहीं दूसरी ओर ,बाकी सड़क पर सब्जियाँ सजी हुई हैं। इन वजहों से दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है।
सब्जी मंडी से कुछ कदम आगे ही दुर्ग शहर की सिविल लाइंस स्थित है, जहाँ शहर के प्रमुख अधिकारी कलेक्टर, SP समेत जिला न्यायालय के न्यायाधीशों का निवास है। यहाँ कुछ समय पूर्व ही सड़क का कार्य पूरा हुआ है, किंतु यहाँ की भी सड़क हाल चौकाने वाला है। पानी इतना भरा हुआ है कि यह बताना मुश्किल है कि कहाँ नाली है और कहाँ सड़क । जब शहर की सिविल लाइंस का यह हाल है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बाकी इलाकों का क्या हाल होगा।