विजय संकल्प यात्रा : भाजपा 30 सितंबर को निकालेगी ऐतिहासिक रैली, PM मोदी और गृह मंत्री शाह भी होंगे शामिल
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के पहले बीजेपी ने अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल करते हुए पूरे प्रदेश में विजय संकल्प यात्रा का आयोजन किया है। इस यात्रा के माध्यम से पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अपने मोर्चे को सजाया है।बीजेपी के प्रदेश प्रभारी, ओम माथुर, ने रविवार को पत्रकारों के साथ एक प्रेस वार्ता के दौरान यह बताया कि विजय संकल्प यात्रा 12 सितंबर को शुरू हुई है और इसे मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से दंतेवाड़ा से और मां महामाया के आशिर्वाद से जशपुर से प्रारंभ किया गया है। यह यात्रा पूरे प्रदेश को आवागमन करके बिलासपुर में 30 सितंबर को समापन होगी, और इसे बीजेपी का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक रैली कहा जा रहा है।
ओम माथुर ने इस यात्रा के महत्व को बढ़ाते हुए कहा, “यह संकल्प यात्रा छत्तीसगढ़ का आज तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक रैली होगी।” इसमें पूरे प्रदेश से भाजपा के कार्यकर्ता भाग लेंगे और यात्रा के समापन में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे। ओम माथुर ने पत्रकारों के साथ चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयानों का भी मुखाबला किया और उन्होंने बीजेपी के द्वारा करोड़ों के घोटालों के आरोप लगाए। इस यात्रा के माध्यम से बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल को गर्म किया है और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की कड़ी मेहनत कर रही है। इस यात्रा के समापन के बाद, यह देखने को मिलेगा कि किस पार्टी के पक्ष में जनता का समर्थन है और कौन चुनाव में सफल होती है।